Site icon Monday Morning News Network

आप और हम जनसंगठन की वार्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

स्थानीय किसान भवन परिसर में रविवार को आप और हम जनसंगठन की वार्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस  कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष धनजंय प्रसाद ने किया। इस अवसर पर  कार्यक्रम को शुरू करने से पहले पुलवामा में  शहीद सीआरपीएफ की सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया । इसके बाद सभी 23 वार्ड के वार्ड नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को माला पहना कर सम्मानित किया गया । मौके पर वार्ड अध्यक्षों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को रखा । बताया कि वार्ड में साफ सफाई नाली पेयजल की प्रमुख समस्या है । समस्याओं कि समाधान के लिए संगठन के माध्यम से हल करने का सुझाव दिया गया ।

इस अवसर पर संगठन के महासचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि आप और हम जनसंगठन सभी वार्ड में कमिटी का गठन कर लिया है। वार्ड कमिटी गठन का उद्देश्य वार्ड की समस्याओं का समाधान करना है। वार्ड अध्यक्ष जिन समस्याओं को संगठन के समक्ष रखेंगे, उसका समाधान संगठन स्तर से किया जाएगा। बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संगठन कार्य करेगी। उन्होंने संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए सभी वार्ड अध्यक्षों को अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जुड़ने की बात कही ।उन्होनें बताया कि अब पंचायत स्तर पर भी संगठन बनाया जाएगा, ताकि गाँव की समस्याओं का भी समाधान संगठन के माध्यम से बहुत कम समय में किया जा सके ।

इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद, दीपक गुप्ता, मुकुल शर्मा, प्रमोद गिरि, मोहम्मद असलम, डा० माग्रेट, राजीव सिंह, प्रेम कुमार राय, बापी मित्रा, अंसार अली, अफताब आलम, रेखा देवी, मीना देवी, मुमताज आलम, प्रहलाद दास, सिकंदर, विकास राउत, मो० अरशद, विनोद साव, अमन शर्मा, नरेश शर्मा, शिबु राय, अवधेश सोरेन आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 17th, 2019 by Ram Jha