Site icon Monday Morning News Network

आम जनता करे सवाल कि” कब मिलेगी जाम से मुक्ति ” पूछता हैँ अरुण कुमार ???????

कब मिलेगी जाम से मुक्ति ???? – जी हाँ यह नजारा हैँ जामाडोबा से फुसबंगला रेलवे फाटक का और आए दिन यह नजारा आपको देखने के मिल जाएगा एक अदना सा प्रस्तावित पास हुआ फ्लाईओवर लगता हैँ कि राजनीती की भेंट चढ़ गया हैँ जबकि कई बार इसके बनने की घोषणा हुई हैँ किन्तु प्रत्येक टाइम इसे ठंधे बस्ते में डाल दिया जाता हैँ और आमजन्मानस को प्रतिदिन इस जाम से दो चार होना पड़ता हैँ ना कोई जनप्रतिनिधि आवाज़ उठाते हैँ और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ही इस मामले में पहल दिखा रहे हैँ वहीँ आम जनता को इससे काफी परेशानी हो रही हैँ क्योंकि यह रेलवे फाटक ही आम लोगों के काफी अहम हैँ जबकि कभी कभी एम्बुलेंस भी इस जाम का शिकार हैँ चुकी कोई विकल्प भी नहीं हैँ जबकि जिस जोर शोर से इस फ्लाईओवर बनने की बात उठी थी ठीक उसके विपरीत इसके बनने के कार्य को रोक कर इस रेलवे फाटक को खोल दिया गया और आम जनता इस फ्लाईओवर से मरहूम रह गई हैँ और प्रतिदिन इस जाम से परेशान हो रही हैँ कौन हैँ जिम्मेवार और कौन लेगा जिम्मेदारी सब के सब चुप्पी साधे हुए हैँ जबकि इस फ्लाईओवर की मांग कई वर्षो से लगातार उठ रही थी और ज़ब आज इसका समय आया हैँ तो जनप्रतिनिधि राजनीती करने में ही व्यस्त हैँ कोई भी ठोस कदम और निर्णय नहीं लेते हैँ कि यह फ्लाईओवर आम जनता के लीए कितना जरुरी हैँ एक बार अवश्य झरिया के जनप्रतिनिधि और यहाँ के आलाधिकारी इस पर ध्यान दे और दिल से पहल करे जिससे कि यह फ्लाईओवर बनकर तैयार हो सके और आमजनमानस का लाइफ स्टाइल सुगमता से संचालित हो,

Last updated: मार्च 7th, 2024 by Arun Kumar