Site icon Monday Morning News Network

आम आदमी पार्टी द्वारा कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया

गोमो , आम आदमी पार्टी धनबाद जिला द्वारा कृषि बिल 2020 के विरोध में रणधीर वर्मा चौक धनबाद में धरना प्रदर्शन जिला अध्यक्ष डी.एन. सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी प्रदेश स्टैंडिंग कमिटी सदस्य किसान नेता दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। सिंह ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बिल से पूंजीपति किसानों के द्वारा उपजाये गये फसल को सस्ती दर पर खरीदेंगे और जमाखोरी करेंगे । फिर उसी फसल को महंगी दर पर गाँव गरीब मजदूर किसान को बेचने का काम करेंगें ।

आर्थिक दृष्टि से किसान दिन-प्रतिदिन कमजोर होगा और पूंजीपति मजबूत होगें । कृषि बिल किसानों के लिए मौत का फरमान है। आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है। जिला अध्यक्ष डी.एन. सिंह ने कहा कि करार खेती से किसानों की जमीन कॉर्पोरेट लूट लेंगे और किसान अपने ही खेत में मालिक से मजदूर हो जाएँगे। कार्यक्रम में शोमेन बनर्जी, अयूब अंसारी, अमरेश सिंह, महेंद्र मोहली, प्रदीप सिंह, सुभाष सिंह, पंकज प्रभाकर, विकास चौधरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 24th, 2020 by Nazruddin Ansari