Site icon Monday Morning News Network

दुकानदारों का अनिश्चतकालीन धरना के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के नेता दीप नारायण सिंह पहुंचे हर संभव मद्द का भरोसा दिया

गोमो बचाओ मोर्चा के तत्वाधान में शहीद सदानन्द झा रेलवे मार्केट के 49 दुकानदारों का अनिश्चितकालीन धरना के दूसरे दिन शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता दीप नारायण सिंह गोमो पहुँचे तथा धरना पर बैठे दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर हर सम्भव मद्द देने का भरोसा भी जताया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर रेलवे के आलाअधिकारियों से बात कर इसका हल निकालने की कोशिश भी करूँगा। मैं हर समय दुकानदारों के साथ हूँ। सरकार को चाहिए कि पहले दुकानदारों को दूसरी स्थान पर दुकान बना कर बसाएं फिर मार्केट के दुकानों को तोड़े। आखिर ये सभी दुकानदार कहाँ जाएँगे।

उन्होंने प्रेस के माध्यम से स्थानीय सांसद से भी आग्रह किये की इस मामले को संसद में भी उठाएँ आखिर हजारों परिवार का बेरोजगारी और भूखमरी की बात है। इसी महीने रेलवे ने सड़क के किनारे करीब 800 दुकानों को तोड़कर पूरा गोमो रेल नगरी को वीरान कर दिया है।

आखिर रेल कर्मचारी सहित आम नागरिक अपनी जरूरतों का सामान कहाँ खरीदने जाएँगे। पूरा गोमो अंधकार में डूबा है। चारों ओर भए का माहौल बना हुआ है। बैठक में सैकड़ों दुकानदार भाई उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 21st, 2020 by Nazruddin Ansari