Site icon Monday Morning News Network

आम आदमी पार्टी नेता दीप नारायण सिंह ने सुकुडीह पुलिया का निरीक्षण किया

तोपचांची बाघमारा के बीच सुकुडीह गाँव के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का जायजा लेने गुरुवार को आम आदमी पार्टी नेता सह यूथ फ़ोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह पहुँचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरिणा तोपचांची गोमो के बीच सुकुडीह गाँव के पास आरइओ की सड़क के बीच पुलिया दो वर्ष से क्षतिग्रस्त है। इस क्षतिग्रस्त पुलिया को फिर से निर्माण करने के लिए टेंडर भी हुआ। ठेकेदार द्वारा पुलिया का काम भी चालू किया गया। ठेकेदार ने जैसे-तैसे पुलिया का काम चालू करके करीब एक साल से काम छोड़ दिया है। सड़क पर विशाल गड्ढा खोद दिया गया है। और बगल से डायवर्सन बना दिया गया है। रात के समय बीच सड़क वाहन सवार को गड्ढा दिखाई नहीं देने से दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं। अभी तक दर्जनों घटना हो चुकी है। कितनी ही जाने जा चुकी हैं।

बीते एक सप्ताह के अंदर दो एक्सीडेंट हो गया है। एक स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए हैं। दो दिन पूर्व दो बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। दीप नारायण सिंह ने आरईओ और जिला प्रशासन से मांग किया है कि पुलिया का तत्काल निर्माण किया जाए। साथ ही जबतक पुलिया का निर्माण नहीं हो जाता है। तब तक पुलिया के दोनों ओर गार्ड देने का काम करें। और राहगीरों को अगाह किया जाए। अन्यथा इस पर आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर काफी गंभीर है। हम लोग अधिकारी से मिलकर इन सारे विषयों को रखने का काम करेंगे। आवश्यकता पड़ी तो हमलोग आंदोलन भी करेंगे। आम जनता के जीवन से खिलवाड़ हमलोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Last updated: सितम्बर 10th, 2020 by Nazruddin Ansari