Site icon Monday Morning News Network

आजीविका सखी मंडल, महिला समूह की महिलाओं को मिलेगा ट्रैक्टर,पॉवर टिलर, मिनी ट्रैक्टर व अन्य

साहिबगंज। उपायुक्त राम निवास यादव कि अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह, महिला सखी मंडल एवं कृषक समूहों के अनुदान पर मिनी ट्रैक्टर, पावर टिलर, रीपर, उसके सहायक कृषि यंत्र एवं कृषि प्रसंस्करण यंत्रों के विवरण हेतु योजना से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक में महिला स्वयं सहायता समूह, महिला सखी मंडल एवं कृषक समूह के चयन के पश्चात उपायुक्त द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमिटी के द्वारा सूची पर अनुमोदन किया गया।

बैठक में बताया गया कि पावर टिलर एवं मिनी ट्रैक्टर के कुल 38 आवेदन सखी मंडल समूह की महिला द्वारा किया गया है। जिसमें मिनी ट्रैक्टर हेतु 32 आवेदन एवं पावर टिलर हेतु 6 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए कमिटी द्वारा उक्त आवेदकों को कृषि यंत्र सहायक कृषि यंत्र एवं कृषि यंत्र प्रसंस्करण का अनुमोदन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने विभिन्न आजीविका सखी मंडल समूह की महिलाओं से मुलाकात भी की। इस क्रम में उन्होंने पार्वती आजीविका सखी मंडल समूह लाल बथानी की महिलाओं से जाना कि उन्होंने आवेदन क्यों किया है ? वह किस चीज की खेती करती हैं एवं उन्हें कितना पैसा जमा करना है।

उपायुक्त ने इसके अलावा पाखी आजीविका सखी मंडल, मंगल बाजार, शंभू आजीविका सखी मंडल सकरीगली, चंपा आजीविका सखी मंडल समूह बड़ी दुर्गापुर, खैरवा बोरियो, कुमार टोला सोनाझुरी बरहेट सीता आजीविका सखी मंडल समूह, माँ संतोषी उधवा आजीविका सखी मंडल समूह की महिलाओं से मुलाकात करते हुए पूछा कि वह किन -किन चीजों की खेती करती हैं एवं व खेतों में किन-किन चीजों का प्रयोग करती हैं। उपायुक्त ने उनसे जाना की सरकार द्वारा वितरण किया जा रहा मिनी ट्रैक्टर, पावर टिलर, रीपर, या उसके सहायक कृषि यंत्र, कृषि यंत्र, प्रसंस्करण यंत्र से उनके खेती पर किस प्रकार प्रभाव पड़ेगा।

उपायुक्त यादव ने सखी मंडल समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी महिला होने के बाद भी जिस प्रकार से खेती करती आ रही हैं, उसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही आपकी आजीविका सखी मंडल समूह को मिनी ट्रैक्टर, पावर टिलर, ट्रैक्टर, रोटावेटर या अन्य संयंत्र मुहैय्या कराया जा रहा है। इसलिए आप सभी खेती के क्षेत्र में आगे बढ़े,और बेहतर करें। इस क्रम में उन्होंने सभी महिलाओं से ट्रैक्टर के साथ मिलने वाले उपकरण की उपयोगिता बताते हुए पूछा कि क्या उन्हें ट्रैक्टर के साथ थ्रेसर, रोटा वेटर जैसे उपकरणों की उपयोगिता की जानकारी है।

इस क्रम में उपायुक्त ने सभी महिलाओं से कहा कि अगर वह मिनी ट्रैक्टर ले रहे हैं तो उनके साथ उपकरण भी अवश्य लें। अगर उनके आजीविका सखी मंडल समूह के खाते में पैसे की कमी है तो वह तत्काल जेएसएलपीएस के डीपीएम से संपर्क करें अन्यथा उसकी जानकारी स्वयं उपायुक्त को दें। ताकि तत्काल उनकी राशि का बंदोबस्त कर उन्हें उपकरण मुहैया कराया जा सके।

बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने जेएसएलपीएस एवं कृषि विभाग को निर्देश दिया कि जिन महिलाओं को मिनी ट्रैक्टर या पावर टिलर दिया जा रहा है। इसके साथ में प्रेशर रोटावेटर एवं अन्य संबंधित उपकरण की जानकारी दें। उन्हें उपकरण उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें खेती में कोई परेशानी ना हो।

इसी कड़ी में उन्होंने जेएसएलपीएस को निर्देश दिया कि वैसे सखी मंडल समूह जिनके समूह में राशि का अभाव है, उन्हें तत्काल राशि उपलब्ध कराने पर विचार किया जाए।

Last updated: मार्च 23rd, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj