Site icon Monday Morning News Network

आजादी के 75 वी @ अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा झंडोतोलन किया गया

बोर्रागढ़,,आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की आजादी के 75 वी @ अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर बोर्रागढ़ के थाना परिषर में झंडोतोलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें की बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे के द्वारा झंडा फहराया गया इस मौके पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हमसब इस आजादी के अनुभव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैँ चुकि यह आजादी कई लोगों की कुर्बानी के बाद ही हमें मिली हैँ उसे हमसबको नहीं भूलना हैँ वहीँ उन्होंने इसरो का भी जिक्र किया की आजादी के 1960 ईस्वी में इसरो के द्वारा साइकिल से अपना पहला अभियान शुरू किए थे और वर्ष 2008 में इसरो ने चंद्रयान का अपना पहला सेटेलाइट भेजे यह उनकी लगन का ही परिणाम हैँ कि आज यह भारत देश तरक्की पर तरक्की कर रहा हैँ वहीँ देश के युवाओं को भी उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर देश हीत में कार्य करने को लेकर प्रेरित किए वहीँ बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी विश्डम विद्यालय हुर्रीलाडीह में भी झंडोतोलन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए यहाँ पर भी बच्चों को आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करने का मूल मंत्र बताये वहीँ आज के बच्चे ही कल के भारत देश के भविष्य हैँ इसी जनभावना से बच्चे आगे बढे और अपनी जनभागीदिरी से इस भारत देश को आगे ले जाने का कार्य करें इसी नारे के साथ उन्होंने अपना सम्बोधन समाप्त किये, आजादी की इस स्वर्णिम मौके पर भारत और हर भारतीय आगे बढे ऐसी ही कामना हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क करता हैँ सबों को बधाई, धन्यवाद ,,,,,,,, संवाददाता श्रीकांत कुमार

Last updated: अगस्त 15th, 2022 by Arun Kumar