Site icon Monday Morning News Network

आज कोयलाँचल पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकरों पर हो रहे हमले के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई

आज कोयलाँचल पत्रकार संघ के द्वारा दैनिक भास्कर के पत्रकार प्रवीर महतो को मारी गयी गोली कांड में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने व कांड का उद्भेदन करने की माँग को लेकर शालीमार स्थित संघ के केंद्रीय कार्यालय से एक विशाल मोटर साईकिल जुलूस निकाली गयी। यह जुलुस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिन्दरी के कार्यालय गेट पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी कर डीएसपी को एक स्मार पत्र प्रेषित करने के पश्चात संपन्न हुई वहीँ
72 घन्टे के अंदर गोली कांड के अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं मामले का उद्भेदन नहीं होने पर सिन्दरी अनुमंडल के सभी थानों व ओपी पर क्रमवार जुलूस प्रदर्शन व नारेबाजी कर पत्रकार अपना आक्रोश प्रकट करेंगे।ये बातें संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद एवं संघ के पदाधिकारी के द्वारा कही गई जबकि इस मोटर साईकिल जुलूस में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद,सिन्दरी डीएसपी हाय हाय,पत्रकारों को न्याय दिलाना होगा, आदि नारे लगाए जा रहे थे।
कोयलांचल पत्रकार संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा व कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद ने कहा है कि कोयला चोरों और अपराधियों के साथ पुलिस का मधुर सम्बंध कायम है। जिस कारण जिले में अपराधियों का हौसला बुलन्द है। और पत्रकारों को अब निशाना बनाया जा रहा है।वहीँ उन्होंने कहा कि अगर 72 घन्टे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन नहीं हुआ तो सिन्दरी अनुमंडल के सभी थाना व ओपी पर सांकेतिक प्रदर्शन नारेबाजी व धरना दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी।इस जुलुस
प्रदर्शन में कोयलाँचल पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारीयों के अलावे संघ के सभी सम्मानित सदस्य व कई पत्रकार बंधु मौजूद थे,

संवाददाता राकेश सिंह की रिपोर्ट

Last updated: मई 23rd, 2023 by Arun Kumar