आज कोयलाँचल पत्रकार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिला और उन्हें भेंट स्वरुप फूलों का गुलदस्ता दिया
Arun Kumar
आज कोयलाँचल पत्रकार संघ का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह से मुलाक़ात किया,और गुलदस्ता देकर नववर्ष की बधाई भी दिया,इस मौके पर कोयलाँचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद भी मौजूद रहे वहीँ झरिया विधायक के साथ कई तरह की सकारात्मक बातचीत संघ के प्रतिनिधिमंडल की हुई वहीँ संघ के चुनाव को देखते हुए झरिया विधायक को आगामी चुनाव के दिन संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देने हेतु भी उनसे मुख्य अतिथि स्वरूप आने का भी आग्रह किया गया वहीँ झरिया विधायक भी आने को लेकर आश्वासन दी जबकि इस मौके पर कोयलाँचल पत्रकार संघ के द्वारा झरिया विधायक को एक मांग पत्र भी दिया गया जिसपर विधायक ने मौखिक स्वीकृति भी दी इस मौके पर संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने कहा कि कोयलाँचल पत्रकार संघ के हित के लिए मुझे जो भी कदम उठाना होगा वो मैं अवश्य करूँगा हमारा संघ एक परिवार की भांति हैँ और हमसब इसके सदस्यों की भांति इसे सींचने हेतु कोई कोर और कसर नहीं छोड़ेंगे इस मौके पर कोयलाँचल पत्रकार संघ के कई पत्रकार सदस्य मौजूद थे