Site icon Monday Morning News Network

आज जोड़ापोखर थाना परिसर में शांति समिति की एक आवश्यक बैठक रक्खी गई

झरिया । जोड़ापोखर थाना परिसर में राज्य की वर्तमान परिस्तिथि को देखते हुए शांति समिति के लोगो के साथ एक आवश्यक बैठक रक्खी गई। बैठक की अध्यक्षता राजदेव सिंह तथा संचालन किशोर कुमार ने किया। बैठक में राज्य की वर्तमान परिस्तिथि को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने की बात शांति समिति के गणमान्य लोगों ने कही वहीँ इस मौके पर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है, इसपर लोगो को ध्यान देने की जरूरत नही है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी करवाई की जाएगी, कानून व्यवस्था जो बिगाड़ेगा उसे किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा आस पास असमाजिक तत्व दिखे तो तुरंत प्रसाशन को सूचना दे, कार्रवाई की जाएगी। वही कोयलांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सह डिगवाडीह मस्जिद कमिटी के सदर के प्रमुख मुख्तार अहमद ने प्रसाशन को आश्वस्त किया कि डिगवाडीह मस्जिद कमिटी क्षेत्र के वासियो की तरफ से विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर एवं साथ देने की बात कहते हुए लोगो से अपील किया कि किसी भी भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न देकर लोगो को एक दूसरे का साथ दे। मौके पर थाना प्रभारी राजदेव सिंह, एसआई महेंद्र कुमार, मुकेश राउत, सन्नी सिंह, ज्योति यादव के अलावा काँग्रेस के शमशेर आलम, भाजपा के नौशाद खान, आफताब आलम, सपन बनर्जी, प्रदीप मुखर्जी, आरिफ सिद्दीकी, मदन राम, जितेंद्र सोनी, लंबू मिश्रा, सलीम आज़ाद, जितेंद्र कुमार, सिपतुल अंसारी आदि मौजूद थे

Last updated: जून 15th, 2022 by Arun Kumar