
22 वीं बरसी के माैके पर आज गुरुवार को “बागडिगी शहीद स्तंभ” पर जाकर माननीय झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने शहीद खनिकों को श्रद्धांजलि दी और उन सबों को याद किया जिन्होंने इस खान हादसे में कुर्बानी दिए थे इस मौके पर झरिया विधायक के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता और समाजसेवी मौजूद थे
Last updated: फ़रवरी 2nd, 2023 by

