Site icon Monday Morning News Network

आज झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह लोदना के बागडिगी शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर खान हादसे को याद किया और शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी

झरिया,आज झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह लोदना क्षेत्र के बागडिगी शहीद स्थल पहुंची,लोदना क्षेत्र का बागडिगी कोलियरी खान हादसे को याद कर आज भी लोगों के दिल दहल उठता है,इसी दिन बागडिगी खदान में पानी भर जाने के कारण 29 श्रमिकों ने जलसमाधि ले ली थी, इसी
22 वीं बरसी के माैके पर आज गुरुवार को “बागडिगी शहीद स्तंभ” पर जाकर माननीय झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने शहीद खनिकों को श्रद्धांजलि दी और उन सबों को याद किया जिन्होंने इस खान हादसे में कुर्बानी दिए थे इस मौके पर झरिया विधायक के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता और समाजसेवी मौजूद थे

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2023 by Arun Kumar