Site icon Monday Morning News Network

आज झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह ने दो पानी टैंकर और एक शव वाहन आम झरिया वासियों के लिए निःशुल्क समर्पित किया

आज झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार की पूर्णिमा नीरज सिंह ने आम झरियवासियों के लिए दो पानी गाड़ी व एक शव वाहन को निःशुल्क झरिया के आम लोगों को समर्पित किया इस मौके पर झरिया विधायक ने कहा कि झरिया के आमलोगों के लिए यह पानी का टैंकर निःशुल्क हैँ और आम लोगों के लिए एक शव वाहन भी निःशुल्क हैँ चुकि यह दोनों पानी टैंकर विधायक निधि से उपलब्ध कराया गया हैँ जिससे की इस गर्मी के दिनों में आम लोगों को राहत मिल सके और शव वाहन मैंने अपने फंड से मुहैया कराया हैँ जब किसी के घर में अनहोनी की घटना हो जाती हैँ उस समय उनके दुःख की घड़ी में यह शव वाहन उन आम लोगों के लिए निःशुल्क होगी वहीँ अपनी बातों में झरिया विधायक ने कहा कि झरिया के सभी लोग हमारे अपने हैँ और उनकी सेवा भावना में मेरी ऒर से कोई कमी कसर नहीं रक्खी जायेगी वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक के साथ उनके कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे,

संवाददाता श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Last updated: मार्च 31st, 2023 by Arun Kumar