झरिया । खुशहाल झरिया से होगा नये समाज की स्थापना । जन समस्या समाधान को लेकर हर संभव तत्परता के साथ खड़ा रहेंगे । उक्त बाते झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भालगढा तारा बगान व शिमलाबहाल जलापूर्ति योजना के उद्घाटन के दौरान कही उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग मिलता रहे, तो जन समस्या समाधान करने को लेकर दिन रात तैयार है। जल्द ही समाजिक सुधार व जन कल्याणकारी कई योजनाएं धरातल पर दिखेगा। इस दौरान स्थानीय महिला व पुरुष आतिशबाजी के साथ विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का गर्म जोशी के साथ शिमलाबहाल व भालगढा तारा में स्वागत किया । पुष्प गुच्छ व पुष्प हार पहनाकर लोगों ने वर्ष से पेयजल समस्या का जानकारी दी। साथ ही पेयजल व्यवस्था करने को लेकर आभार जताया। जिसपर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि आप तत्परता के साथ अपनी समस्या बताये हम समाधान करने को लेकर तैयार है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, गुडू सिंह, अनिता देवी, महेन्द्र राम, मुन्ना सिंह, रामप्रकाश सिंह, लखन नंदी, छोटू, बालाजी, श्री प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, सुजीत, जवाहर राम, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, नंदजी सिंह, राजबंशी दुबे, प्रह्लाद, विजय प्रताप सिंह सहित महिला पुरुष मौजूद थे।
संवाददाता, श्रीकांत कुमार