ज्ञात हो कि झरिया के मानबाद में लगे ट्रांसफार्मर पर जरूरत से ज्यादा लोड होने की वजह से विद्युत आपूर्ति बार-बार ठप हो जाती थी, जिस कारण स्थानीय आमलोगों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती थी इसी को लेकर माननीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मानबाद में आमजनता की सुविधा के लिए 200 केवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाया। नया ट्रांसफार्मर लगने से आसपास के लोगों में खुशी का माहौल कायम है। इस दौरान विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में विद्युत समस्या से निदान आम जन को मिले जिसे लेकर जरुरत के अनुसार झरिया के विभिन्न जगहों पर सर्वे कर पोल व अधिक लोड वाले जगहो को चिन्हित कर अतिरिक्त ट्रास्फार्मर लगाया जा रहा है। जिसका सीधा लाभ झरिया क्षेत्र के आम लोगों को मिलेगा।इस मौके पर झरिया विधायक के साथ कई उनके कांग्रेस के कार्यकर्त्ता मौजूद थे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट