Site icon Monday Morning News Network

आज झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह बी सी सी एल के कोयलाभवन मुख्यालय में निर्देशक कार्मिक से मुलाक़ात कर कई मुद्दों पर चर्चा किया

धनबाद, बी सी सी एल के कोयला भवन मुख्यालय में आज झरिया विधायक सह सचेतक पूर्णिमा नीरज सिंह की उपस्थिति में निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया के साथ धनबाद जिला के बीसीसीएल क्षेत्र के विभिन्न मामलों पर सकारात्मक चर्चा हुई।बैठक में बीसीसीएल के अंतर्गत लंबित अनुकंपा, मेडिकल अनफ़ीट, जमीन के बदले नियोजन मामले को त्वरित निष्पादित करते हुए आश्रितों को नियोजन देने, झरिया में प्रदूषण से बचाव हेतु स्प्रिंकलर मशीन उपलब्ध कराने, भूमिगत खदान में जो मजदूर का पहले कार्यरत थे तथा खदान बंद होने के पश्चात सतह पर काम करने लगे, उनके नियमितीकरण करने, पदोन्नति कार्यरत बीसीसीएल कर्मियों के योग्यता अनुसार आवास आवंटन, विधायक द्वारा बीसीसीएल को सीएसआर मद से भेजी गई अनुशंसा के निष्पादन सहित अन्य मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।वहीँ बैठक के दौरान डीपी रमैया ने झरिया विधायक के सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया ।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि के०डी० पांडेय, सुभाष सिंह, जटाशंकर सिंह, रामकृष्ण पाठक, सुधीर सिंह, अजीत सिंह, कुंवर सिंह, भुनेश्वर सिंह, दिलीप झा सहित जनता मजदूर संघ तथा बीसीसीएल के कई पदाधिकारी मौजूद थे,

संवाददाता, श्रीकांत कुमार

Last updated: जुलाई 25th, 2023 by Arun Kumar