माननीय विधायक के द्वारा निम्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया
1. जिला योजना अनाबद्ध निधि से धनबाद नगर निगम के झरिया अंतर्गत कुजामा नदी पार से हाई स्कूल लोदना जाने वाले मुख्य पथ का निर्माण कार्य।
प्राक्कलित राशि – 33.93 लाख
2. विधायक मद से स्वीकृत लोदना नं 6 में नौशाद के घर के बगल में सार्वजनिक शेड निर्माण कार्य।प्रा०रा० – 3,24,200/-
3. विधायक मद से स्वीकृत लोदना इस्लामपुर में पीसीसी पथ निर्माण कार्य।प्रा०रा० – 2,80,900/-
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के०डी० पांडेय, सूरज सिंह, प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव एवं कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे
Last updated: फ़रवरी 26th, 2023 by