Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रबंधकीय समिति निर्वाचन शांतिपूर्ण समपन्न

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का वर्ष 2019-20 का प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन रविवार को काफी गहमा गहमी माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निर्वाचन अपने नियत समय 10 बजे आरंभ हुई। हालाँकि दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप भी चलता रहा।निर्वाचन के तहत इस बार कूल 6 बूथे बनाई गई थी। निर्वाचन को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त तुलसी भट्टाचार्य ने बताया निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है।

हालांकि निर्वाचन के दौरान आमने-सामने की लड़ाई में जुटे दोनों ही टीम यूथ विद एक्सपीरियंस तथा तथा टीआरपी ग्रुप की ओर से निर्वाचनी कैंप बनाए गए थे। जिसमें दोनों ही टीमों के अपने अपने उम्मीदवार तथा समर्थक मौजूद थे। ज्ञात हो कि23 सीटों वाले इस निर्वाचन में 706 उम्मीदवार है, जिनमें कुछ मतदाताओ ने हिस्सा लिए। महिला मतदाता में रीना खेतान, अधिवक्ता कृष्णा नंदी तथा टीआरपी ग्रुप के उम्मीदवार शताब्दी अधिकारी ने अपना मतदान किया।

हालांकि चुनाव के दौरान मुन्ना पातेसरिया तथा शशि बुबना के फार्म के नाम पर सदस्यता होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में लगभग एक घंटा विलंब के बाद चुनाव आयुक्त ने मतदान करने दिया। चुनाव को लेकर दोनों टीमे अपने-अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं के आगे पीछे लगे नजर आए, उम्मीदवार भी अपने तरफ से मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आवेदन करते देखे गए।

दूसरी ओर संस्था के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र प्रसाद खेतान, सुनील नंदी,कन्हैया सिंह, रमेश झुनझुनवाला आदि सदस्य प्रातः से ही चुनाव केंद्र के बाहर डटे नजर आए। चुनाव को लेकर दोनों गुट में ही अनिश्चिता का भाव है कि आखिर कौन सा दल नई कमिटी गठित करेगी। हालांकि मतगणना की प्रक्रिया सोमवार को प्रातः 10 बजे से आरंभ हो जाएगी और संध्या होते-होते यह स्पष्ट हो जाएगी कि किस टीम की बोर्ड बन रही है।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by Raniganj correspondent