आज बोर्रागढ़ थाना प्रभारी अजित कुमार से मिले लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार और अपनी लिखी हुई दूसरी पुस्तक ” कैमरे की तरह जीना सीखें ” भेंट स्वरूप उन्हें दिया
Arun Kumar
आज बोर्रागढ़ थाना के प्रभारी अजित कुमार से मिले लेखक सह पत्रकार अरुण कुमार और उनसे मिलकर अपनी दूसरी लिखी हुई पुस्तक # कैमरे की तरह जीना सीखें # उनको भेंट स्वरूप दिया, वहीँ इस मौके पर थाना प्रभारी ने अरुण कुमार को धन्यवाद दिया और उन्हें इसी तरह समाज को ध्यान में रखते हुए उनके नेक काम को सराहा वहीँ मैं अरुण कुमार स्वयं को परिभाषित करते हुए एक सामाजिक पटल को अपना केंद्र विन्दु मानते हुए अपनी आगामी पुस्तक ऑवर स्पीरिट बी प्रोफेशनल भाग – 2 का जल्द ही समाज के प्रबुद्ध लोगों के बीच लाने को लेकर उत्साहित हूँ और आशा करता हूँ कि एक लेखक सह पत्रकार के तौर पर आप सबों ने जो मान व सम्मान एवं प्यार मुझे दिया हैँ तथा मेरी पहली पुस्तक ” ऑवर स्पीरिट बी प्रोफेशनल ” भाग – 1 को जो प्यार दिया हैँ वहीँ प्यार मेरी दूसरी लिखी हुई पुस्तक – # कैमरे की तरह जीना सीखें # को आप सब देंगे, इसी आशा और विश्वास के साथ आप सभी पाठकों का आशीर्वाद और प्यार चाहता हूँ कि आप सबों का प्यार इसी तरह मिलता रहे
अरुण कुमार ( मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क )
मुख्य संपादक( धनबाद टाइम्स ),