Site icon Monday Morning News Network

आज बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने रामनवमी पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किए और रामनवमी पर्व को एकसाथ शांति पूर्वक मिलजुलकर मनाने की अपील सभी लोगों से किए

आज बोर्रागढ़ थाना के ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसमें की आपसी भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनाने की बात बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा कही गई वहीँ रामनवमी पर्व को लेकर बोर्रागढ़ क्षेत्र के सभी लोगों ने अपनी पुरानी परम्परा के तहत रामनवमी पर्व मनाने व विधिवयवस्था को कायम रखने का संकल्प दोहराया
         वहीँ  बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर सम्पन्न शांति समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यगण व गणमान्य लोगों ने एक स्वर में बोर्रागढ़ के लोगों के बीच के आपसी भाईचारे की अपनी पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी पर्व मनाने में अपना सम्पूर्ण योगदान देने एवं विधि ब्यवस्था में सहयोग का भरोसा जताया एवं किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान देने की किसी को जरूरत नहीं हैँ इसका भी सबने एक स्वर में अपनी आवाज़ बुलंद किया वहीँ रामनवमी पर्व जुलुस के दौरान किसी भी तरह से उपद्रव ना हों इसको लेकर भी थाना प्रभारी के द्वारा विशेष ध्यान रखने को कहा गया, वहीँ बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार से कोई भी विधि वयवस्था का माहौल ना बिगाड़े इसको लेकर भी सबों को कड़ा सन्देश दिया और कहा कि अगर कोई भी गैरकानूनी रूप से भ्रामक अफवाह फैलाएगा तो उनलोगों से पुलिस प्रशासन सख़्ती से निपटेगा सभी लोग रामनवमी पर्व को शांति पूर्वक मनाये और आपसी भाईचारे का परिचय दें वहीँ इस शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी मनीष कुमार, सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र पासवान, मनोज कुमार,कामेश्वर पासवान,एवं शांति समिति की ऒर से शशि सिंह, आजाद सिंह, सुग्रीव धारी, मंटू सिंह, मो.जुनैल, इक़बाल,एवं आनंद सिंह, तारा देवी,मुख्य रूप से उपस्थित थे,

संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Last updated: मार्च 22nd, 2023 by Arun Kumar