बैठक में फ़ाउंडेशन के बिस्तार को लेकर अहम निर्णय लेते हुए धनबाद ज़िला टीम , बाघमारा प्रखंड , झरिया नगर , धनबाद नगर , निरसा प्रखंड ,गयराकुण्ड प्रखंड के कुल 22 पदाधिकारी का चयन कर टीम का गठन किया गया वहीँ मानवाधिकार फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयों ने एकसाथ टीम भावना से काम करने को लेकर अपना वक़्तव्य एवं मंत्वय दोहराया और अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन को और आगे ले जाने को अपना श्रेष्ठ देने की बात कही वहीँ फाउंडेशन के इस कमिटी की बैठक में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन धनबाद के कई पदाधिकारी उपस्थित थे,
संवाददाता, मिथुन यादव की रिपोर्ट,