Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल कर्मी के बंद घर में लगी आग, सभी सामान जलकर राख़

खुट्टाडीह कोलियरी में कार्यरत माइनिंग सरदार रणविजय कुमार रंजन के आवास में लगी आग से सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुट्टाडीह एलोड्राम साहब बंगला स्थित आवास में रणविजय रहते थे, लेकिन वे अपने बच्चों की शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से दुर्गापुर में रहते है।

रविवार की सुबह घर में कार्य करने वाली ने देखा कि उनके आवास से धुआँ और आग की लपटे निकल रही है, तो उसने पड़ोस में रहने वाले प्रबंधक देवेंद्र राम को खबर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी रणविजय को दिया। इसके बाद दरवाजा खोल के लोग अंदर प्रवेश किए तथा आग बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन तब तक घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका था।

दुर्गापुर से आने के बाद रणविजय ने बताया कि महत्त्वपूर्ण कागज समेत कुछ नगदी के साथ 2 लाख से ज्यादा की संपति का नुकसान हुआ है। खबर पाकर पहुँचे एसीएसटी के सचिव केदार राम ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रमिकों के आवासों की विद्युत तारो की हालत जर्जर हो चुकी है, उसकी मरम्मत नहीं हो रही है, जिससे यह घटना हुई होगी। आग लगने की घटना की संभावना शार्ट शर्किट जताई जा रही है।

Last updated: मार्च 24th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent