Site icon Monday Morning News Network

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद के वरीय अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने समीक्षा बैठक किया

धनबाद — विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर धनबाद के वरीय अधीक्षक एच पी जनार्दनन समीक्षा बैठक किया,

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने हेतु धनबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है l वहीँ आज जिला पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई जिसमे जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित हुए जबकि समीक्षा बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न बिन्दुओं यथा विधि-व्यवस्था संधारण, चुनाव के दौरान अपराध के रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान को लेकर रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के बाबत क्रिटिकल और वर्नरेबल बूथों के निर्धारण को लेकर विशेष दिशानिर्देश दिए गए एसएसपी ने क्रिटिकल और वर्नरबल बूथों के चिन्हितीकरण कार्य पर गति लाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान एसएसपी ने विगत चुनाव में विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिन्हित कर उन बूथ पर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने वैसे बूथों के चिन्हांकन कार्यों में सभी संबंधित पदाधिकारीयों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही।
इसके अतिरिक्त चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के आवास स्थल को चिन्हित कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ – साथ जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया,बैठक के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित काण्डों, कुर्की जब्ती, न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट की स्थिति, महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा के बारे विस्तृत जानकारी ली गई और कई महत्पूर्ण दिशानिर्देश भी दिए गएl बाहर से आने वाले वाहनो पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव में किसी तरह के बाहुबल व धन बल का प्रयोग किसी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा l निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबका दायित्व है। निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुँचाने की मंशा रखने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी lएसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए । नक्सल प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया l पुलिस की मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया l
वहीँ इस बैठक में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी के साथ जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ ही सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे

Last updated: अगस्त 13th, 2024 by Arun Kumar