Site icon Monday Morning News Network

गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

फ़ाइल फोटो

रानीगंज -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 89 के राजाबांध स्थित डोमपाड़ा के रहने वाले पेशे से घड़ी मिस्त्री मोहम्मद नौशाद के बंद पड़े घर में शनिवार को अहले सुबह गैस सिलेंडर फटने से घर के सारे सामान जलकर राख हो गए। मोहम्मद नौशाद के छोटे भाई की पत्नी हमीदा खातून ने बताया कि बीते 3 माह पूर्व उनके जेठ मोहम्मद नौशाद अपने परिवार सहित मुंबई में कार्य करने गए हुए हैं।

इस दौरान उनका कमरा बंद है। शनिवार प्रातः लगभग 5:00 बजे अचानक जोर धमाके की आवाज हुई एवं देखा तो कमरे का सब सामान जल रहा था। इसकी खबर स्थानीय लोगों ने पाकर दमकल को दिया, रानीगंज दमकल का एक इंजन आकर आग को बुझाया। इस आग लगने की घटना से कमरे में रखे पलंग, अलमारी,टीवी यहाँ तक की मोहम्मद नौशाद की पुत्री का विवाह के लिए खरीदे गए पीतल के बर्तन तथा अन्य सामग्री जल गए।

उन्होंने आरोप लगाया किसिलेंडर फटने से आग नहीं लगी है,क्योंकि सिलेंडर खाली है एवं किसी ने साजिश करके यह आग लगाई है। दूसरी ओर इस घटना से घर के कमरे का छत भी उड़ गई है। वहीं खबर पाकर स्थानीय वार्ड पार्षद आरिज जलेश पहुँचे एवं उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी के लिए रानीगंज थाना को कहा गया है, आग किस प्रकार लगी है तथा इन्हें कुछ मुआवजा मिल सके इसकी व्यवस्था मैं अपने स्तर पर करूंगा। इस घटना से घर के परिवार के दूसरे सदस्य काफी आतंकित है।

Last updated: सितम्बर 8th, 2018 by Raniganj correspondent