Site icon Monday Morning News Network

इलेक्ट्रिक एवं पावर जंक्शन में लगी आग, विभागीय लापरवाही उजागर

रानीगंज के कॉलेज रोड स्थित इलेक्ट्रिक एवं पावर जंक्शन में आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग के तत्परता से आग को बुझाने में सफल रही। लेकिन इस वृहत्तर क्षेत्र में बिजली गुम हो गई। सूत्रों के मुताबिक लगभग 2:00 बजे कालेज रोड के जंक्शन पर बनी ट्रांसफार्मर हाउस में आग लग गई।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया। प्रत्यक्षदर्शी राजू गुप्ता ने बताया कि लगभग 2:00 बजे यहाँ से चिंगारी निकल रही थी, लगभग आधे घंटे के पश्चात यह चिंगारी भयावह आग में बदल गई। लगभग आधे घंटे के अंदर पूरा ट्रांसफार्मर एवं ट्रांसफार्मर हाउस के यूनिट में आग धधकने लगी। आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी।

लोगों में भय था कि ट्रांसफार्मर कहीं ब्लास्ट ना कर जाये। इसकी सूचना स्थानीय बाशिंदा मनोज कुमार गुप्ता ने दमकल विभाग को दिया एवं बिजली विभाग के अभियंता मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाया। लेकिन आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना को लेकर बिजली विभाग के कर्मीगण युद्ध स्तर पर काम में जुटे हैं।

लेकिन कब तक बिजली बहाल होगी यह बोलने में असमर्थ दिखे। लाखों की नुक़सान इससे हुई है। विभाग की लापरवाही इस घटना के पीछे माना जा रहा है।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2019 by Raniganj correspondent