Site icon Monday Morning News Network

आदित्यपुर पुलिस ने 108 ब्रॉउन शुगर की पुड़िया के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

आदित्यपुर पुलिस ने 108 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर,आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने कुल 108 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.मामले के संबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि, मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास ब्राउन शुगर खरीद बिक्री की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. इसके बाद छापामारी दल गठित कर पुलिस ने मौके से दो युवक विशाल पुष्टि जो कालिंदी बस्ती सीतारामडेरा का रहने वाला है.
उसके साथ मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मुख्तार हुसैन को गिरफ्तार किया. इस क्रम में तलाशी के दौरान विशाल पुष्टि के पास से 74 पुड़िया ब्राउन शुगर और मुख्तार हुसैन के पास से 34 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 7.11 ग्राम है .दोनों तस्करों को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ एसआई अखिलेश कुमार, एसआई उदय कुमार सिंह ,आरक्षी श्रवण कुमार सिंह जितेंद्र चौहान एवं कई सशस्त्र बल शामिल थे.

Last updated: नवम्बर 4th, 2022 by Arun Kumar