Site icon Monday Morning News Network

आधा बोरा सिक्का के साथ सीमा पर एक व्यवसायी को झारखंड पुलिस ने कड़ा

कल्याणेश्वरी । झारखंड – पश्चिम बंगाल बॉर्डर के डीबुडीह चेकपोस्ट पर मैथन पुलिस ने जाँच के दौरान सोमवार को बंगाल से झारखंड जा रहे  बाइक सवार  गुलजार शेख नामक एक व्यक्ति को करीब आधा बोरी सिक्के  के साथ पकड़कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि विस्तृत जाँच और पूछताछ के बाद मैथन पुलिस ने उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि निरसा थाना क्षेत्र के पान्डरा निवासी गुलजार शेख बाराबानी के गोरांगडीह (पश्चिम बंगाल) से तगादा कर एक छोटे बोरे में करीब 25 से 30 हजार का सिक्का लेकर बाइक संख्या JH10 BA 3295 में सवार होकर बंगाल से झारखंड में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान डीबुडीह चेकपोस्ट पर तैनात मैथन पुलिस ने जाँच के दौरान संदेह हुआ और उक्त व्यक्ति को पकड़कर मैथन पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इधर बॉर्डर पर बोरी में सिक्के मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गयी और आस-पास के लोग देखने लिए एकत्रित होने लगी।मामले को लेकर गुलज़ार शेख ने बताया कि उनका सप्लाई का काम है। पार्टी के पास पैसा लेने गया था, जहाँ उन्होंने कहा कि सिर्फ सिक्का है , लेना है तो लीजिए नहीं तो बाद में मिलेगा।

लॉकडाउन के कारण बिजनेस की खराब हालत को देखते हुए हमने सिक्को को ले लेना वाजिब समझा। मैथन पुलिस की माने तो युवक पर संदेह होने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से रोक गया था, प्रारंभिक जाँच के बाद सत्यता की पुष्टि होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। इधर घटना के बाद से ही मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म चल रही है।

Last updated: जून 2nd, 2020 by Guljar Khan