Site icon Monday Morning News Network

पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हुआ

गोमो : रेलनगरी गोमो के रेलवे मार्केट में आँधीपानी से शाम एक पुरानी पीपल के पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गए । नाला पार मंसूरी मोहल्ला गोमो निवासी अकरम मंसूरी सड़क पर पैदल जा रहे थे । इस क्रम में तेज आँधी से एक पुराना पीपल का पेड़ गिर गया जिससे वे घायल होकर बेहोश हो गए उनके सिर पर गहरी चोट लगी है ।

बेहोश अकरम को मोहल्ले वाले उनके घर तक लाये जहाँ स्थानीय डॉ0 से उनका उपचार कराया , डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है ।

Last updated: जुलाई 1st, 2019 by Nazruddin Ansari