लोयाबाद पुलिस ने रविवार की रात गोधर में औचक छापेमारी कर कनकनी बम विस्फोट व गोली चालन कांड में एक युवक को हिरासत में लिया। इस कांड में जेल भेजे गए अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को इस हमले में शामिल आधा दर्जन अन्य अपराधियों का भी नाम बताया था उसमें इस युवक का भी नाम है। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद हिरासत में लिए जाने के बाद युवक के परिजन सोमवार को थाने पहुँचे और उसे निर्दोष बताया ।
पुलिस से कहा कि युवक एक मजदूर है और छत की सेंटरींग का काम करता है। घटना के समय वह सेंटरींग का काम कर रहा था। पुलिस ने जाँच में यह सत्य पाया। थानेदार चुन्नु मुर्मू ने बताया कि गोधर से एक युवक को हिरासत में लिया गया था। परिजनों के कहने पर जब कार्य स्थल व अन्य जगहों पर इस बात की जाँच की गई तो युवक निर्दोष । मालूम हो कि 24 सितंबर को कनकनी में आई नई आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार द्वारा काम शुरू किए जाने पर नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कंपनी का काम बंद करवा दिया था। इस दौरान कंपनी के समर्थकों के द्वारा बम विस्फोट व फायरिंग की गई थी।