Site icon Monday Morning News Network

दो परिवारों के बीच झगड़े में एक युवक का फटा सर, एक वृद्ध की मौत

भौरा 6 नम्बर में गुरुवार को शाम करीब 5 बजे एक ही समुदाय के युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गया । इस दौरान झगड़ा को शान्त करने गये एक बुजुर्ग को अपशब्द कहें जाने वा उनके साथ भी धकामुकि किया गया । गिरने के बाद बुजुर्ग को ऐसा सदमा लगा कि वे गिरने के बाद कुछ पल में ही उनकी मौत हो गयी, उनकी मौत से मामला और बिगड़ गया, दोनों गुटों में काफी तनाव हो गयी, दोनों गुट के समर्थक भी काफी संख्या में जुट गये और देखते ही देखते दोनों गुट एक दूसरे पर पथरबाजी करने लगे, इस पथरबाजी में तीन लोगों को चोट भी आयी है। इसी बीच इसकी सूचना किसी ने भौरा पुलिस को दे दिया।

सूचना मिलते ही भौरा ओपी प्रभारी हिमान्शु कुँवर दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच दोनों गुटों को सख्ती के साथ तितरबितर किया बाद में जोड़ापोखर ,सुदामडीह आदि थाने से और बल मंगाया गया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव पूर्ण है । इस संबंध में किसी ओर से समाचार लिखे जाने तक ओपी में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।


मिली जानकारी के उक्क्त मुहल्ले में संध्या के समय किसी बात को लेकर एक ही समुदाय के दो परिवारों में पहले तू तू मैं मैं फिर मारपीट में बदल गयी और जमकर मारपीट होने लगी इसी बीच एक परिवार के मो० इशाक नामक ( उम्र 65-70 ) एक बुजुर्ग झगड़े को शांत वा बीच बचाव को पहुँचे तो उन्हें काफी अपशब्द वा भला बुरा कहने के साथ उन्हें भी धक्कामुकि किया गया, अपने साथ इस प्रकार के ब्यवहार से उक्क्त बुजुर्ग को काफी सदमा लगा और वे वहीं गिर गये जब कुछ लोगों ने उन्हें उठाना चाहा तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी थी। उनकी मौत से उक्क्त दोनों परिवार में मामला और बिगड़ गया , दोनों परिवार के और भी समथर्क घटना स्थल पर जुट गये इसके फिर मारपीट होने लगी साथ ही दोनों ओर से जमकर पथरबाजी भी होने लगी इस पथरबाजी में तीन लोगों को चोट भी आयी है जिन्हें पुलिस इलाज के लिये चासनाला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इसी दौरान किसी ने भौरा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दिया। भौरा प्रभारी हिमांशु कुँवर घटना स्थल पर पहुँच सख्ती के साथ घटना क्रम पर नियंत्रण किया बाद में मौके पर कई थानों की पुलिस फिलहाल कैम्प किये हुये। मामला फिलवक्त शान्त है लेकिन तनाव भी बरकार है।

वहीं भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुँवर ने कहा कि मारपीट हुआ है अभी तक किसी पक्ष ने इसकी शिकायत नहीं किया है, पुलिस पूरी घटना पर अपनी नजर बनाये हुये है किसी को भी कानून तोड़ने का हक नहीं है।

Last updated: मई 27th, 2021 by Arun Kumar