Site icon Monday Morning News Network

भारी मात्रा में मैगज़ीन, आर्म्स के साथ एक युवक गिरफ्तार, मामले की छान-बीन में जुटी पुलिस

बराकर । झारखंड बंगाल चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक युवक की गिरफ्तारी हुई, छानबीन के बाद एन. सुधीर कुमार (पुलिस आयुक्त) ने बराकर फांड़ी में पत्रकार वार्ता की।

उन्होंने बताया कि बराकर फांड़ी प्रभारी शीतल नाग के नेतृत्व में बराकर चेकपोस्ट में नाका चेकिंग के दौरान झारखंड नंबर बाइक सहित एक युवक को पकड़ाया। युवक के बैग से 7 एम.एम. के 25 आर्म्स एवं 46 खाली मैगज़ीन बरामद की गई।

उन्होंने बताया युवक का नाम आस मोहम्मद है और वो कुल्टी केंदुआ बाजार के रहने वाला है। उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले की छान-बीन की जा रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी अभिषेख मोदी, एसीपी उमर अली मोल्लाह, कुल्टी थाना प्रभारी असीम मजूमदार, बराकर थाना प्रभारी शीतल नाग समेत कई अधिकारी गण उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 24th, 2021 by Rishi Gupta