Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के एक युवक बना रहे हैं लघु उद्योग के लिए कई मशीनें , दे रहे हैं आत्मनिर्भरता का संदेश

रानीगंज । महामारी एवं लॉकडाउन के बीच जहाँ बड़े कारोबारी से लेकर छोटे-छोटे व्यवसाय उद्योग सभी प्रभावित हुए हैं। लाखों की संख्या में लोग बेकार हो गए हैं ऐसे समय में रानीगंज के एक युवक जीतेंद्र विश्वकर्मा ने एक नए तकनीक से चिप्स मशीन का निर्माण किया है । उनका दावा है कि इस मशीन का कीमत मात्र ₹60,000 के करीब है लेकिन इससे प्रत्येक माह ₹50,000 तक कमाई कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस मशीन के जरिए हम स्वयं ही चना चिप्स , दाल चिप्स , मटर चिप्स , मक्का के चिप्स आदि को हम बना सकते हैं। प्रत्येक दिन डेढ़ से ₹2000 की कमाई संभव है । उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि सर्वप्रथम मेरे नाना जी इस मशीन का मॉडल लकड़ी का बनाए थे और उसे भी कारगार बनाए थे । लेकिन पूरी तरह से वह हथकरघा पर निर्भर था उसे पैर से चलाया जाता था । लेकिन मैंने तकनीकी तौर पर इसमें बदलाव की इसमें एक बिजली का मीटर लगाया है और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है । वर्तमान बाजार में प्रतियोगिता प्रत्येक क्षेत्र में है इन बातों को ध्यान में रखते हुए इसका मॉडल स्टील का बना डाला।

इसमें मेरा मामा राजू विश्वकर्मा की अहम भूमिका है । वैसे भी लघु उद्योग के क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले कई तरह की मशीनें बनाने का मैं प्रयास करता रहा हूँ और सफलता भी मिली है। इस मशीन में थोड़ी सी बिजली खर्च करके अधिक से अधिक उत्पादन किया जा सकता है। मैंने अब तक एक सौ के करीब इस मशीन का निर्माण किया और जो भी इसका उपयोग करते हैं वह आसानी से अपना रोजी-रोटी कमा रहे हैं।

उनका कहना है कि वर्तमान समय में निराश होने की जरूरत नहीं है , हौसला बुलंद रहना चाहिए। घर के अंदर छोटी सी जगह में यह मशीन लगाकर हम अपनी जीविका चला सकते हैं। मैं कहता हूँ युवा वर्ग किसी भी प्रकार से निराश ना हो । थोड़ा पढ़े-लिखे युवा भी ऐसे कामों के बदौलत अपनी आवश्यकता को पूरी कर सकते हैं, आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

Last updated: जुलाई 29th, 2020 by Raniganj correspondent