कल्यानेश्वरी। कल्यानेश्वरी के निकट लेफ्ट बैंक इलाके में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ 25 वर्षीय युवक बापी मिर्धा की एक विषधर करैत साँप के डसने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात लेफ्ट बैंक निवासी बापी मिर्धा के घर एक विषधर करैत साँप घुस आया था। परिजनों ने किसी तरह साँप को घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद बापी अपने बिस्तर पर सोने चले गए। रात करीब 2 बजे बापी को अपने शरीर पर कुछ काटने का अहसास हुआ। उन्होंने देखा कि बिस्तर में करैत साँप मौजूद है और उसने उन्हें डस लिया है। बापी ने तुरंत परिजनों को सूचित किया कि उन्हें बांह में साँप ने काट लिया है।
घटना की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने आनन-फानन में बापी को आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने युवक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सोमवार को आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को कल्ला शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस घटना ने परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुख की बात यह है कि यह आपदा तब आई है जब परिवार अभी एक और बड़े सदमे से उबर नहीं पाया था। बताया जाता है कि सिर्फ एक वर्ष पहले ही बापी मिर्धा की पत्नी की आग से जलकर दुःखद मृत्यु हो गई थी।
अब मृतक बापी मिर्धा का तीन वर्षीय मासूम बेटा पूरी तरह अनाथ हो गया है। एक साल पहले माँ का साया उठने के बाद अब सिर से पिता का भी हाथ उठ गया है। इस दोहरी त्रासदी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

