लोयाबाद पुलिस ने कनकनी हनुमान बाजार स्थित आँगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार की रात में औचक छापेमारी कर मारपीट के आरोपी झरिया भुईयाँ को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को को उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि 31 दिसंबर की रात में बाजा बजाने के सवाल पर मारपीट की घटना घटी थी।
इस घटना में एक महिला चोटिल हो गई थी। रिंकू कुमारी की लिखित शिकायत पर झरिया भुइंया, राहुल यादव, सुटरना भुइंया, सुरज रवानी, राजु चौहान, बिशु भुइंया, लंकटा भुइंया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by