Site icon Monday Morning News Network

चपुई कोलियरी चार नम्बर पीट में अचानक चाल गिर जाने से एक श्रमिक की मृत्यु एवं एक घायल

चपुई कोलियरी चार नम्बर पीट में आज अचानक चाल गिर जाने से एक श्रमिक की मृत्यु हो गई ,और एक श्रमिक घायल हो गए।

कोयला खान के अंदर तमाम सुरक्षा की अनदेखी कर के उत्पादन किया जा रहा है। मृत श्रमिक अक्षय लाल कानु, केबल आपरेटर के पद पर कार्यरत थे। घायल श्रमिक मानिक केवड़ा, टीम्बर मजदूर के पद पर कार्यरत हैं । मानिक केवड़ा को सेन्ट्रल हास्पीटल काल्ला में गंभीर अवस्था में ईलाजरत है।

यह घटना दोपहर दो बजे हुई , जिसके बाद वहाँ का माहौल तनावपूर्ण हो गया। चपुई कोलियरी के मैनेजर राजीव सिन्हा आज छुट्टी में हैं। सेफ्टी मैनेजर के द्वारा बाद में पुलिस बल, सी आई एस एफ, को भी बुला लिया गया स्थानीय लोगों की भीड़ हो गई ।
मृत व्यक्ति के परिवार के साथ प्रबंधक की बातचीत चल रही है सभी पार्टी के ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ बैठक का दौर चल रहा है।
सभी ट्रेड यूनियन और प्रबंधन के बैठक के बाद निर्णय लिया गया मृत श्रमिक के छोटे बेटे को नौकरी और अंतिम संस्कार के लिए मुआवजा देने की सहमति बनी।
Last updated: फ़रवरी 24th, 2020 by Sanjit Modi