धनबाद । उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र टुंडी के मनियाडीह में एक बार फिर हाथी ने एक महिला को कुचल दिया.मनियाडीह थाना अंतर्गत मछियारी गाँव की दो महिला सुबह में महुआ चुनने के लिए जंगल गई हुई थी। तभी उसका सामना एक हाथी से हो गया। महिलायेंं कुछ समझ पातीं, तब तक हाथी ने अजमेरून बीबी नामक महिला को अपनी चपेट में ले लिया। हाथी ने अजमेरून बीबी को उठा कर पटक कर कुचल दिया। दूसरी महिला जान बचाकर लोगों को सूचना दी। पुलिस को शव उठाने पर ग्रामीणों ने रोक दिया। मुआवजे की मांग कर रहे थे।
विधायक मथुरा पहुँचे मुआवजे की बात कही
सूचना पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो मछियारी गाँव पहुँचे। परिवार की स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से आपदा के तहत चार लाख मुआवजा देने की बात कही। तत्काल पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जा रही है। इसके बाद शेष राशि दी जायेगी।
Last updated: अप्रैल 8th, 2021 by