धनबाद । बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के छाईग़द्दा में एक महिला की संदेहास्पद हालत में मौत हो गयी, सिर पर जख्म के निशान थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर धनबाद पुलिस पहुँची और मामले की अनुसन्धान में जुट गयी है। कुछ देर बाद ही पुलिस ने पति इतवारी भुइंया को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है। बताया जाता है पति पत्नी दोनों शराब बेचते थे।
कुछ दिन पहले महिला का तीन साल का बच्चा चोरी हुआ था। पत्नी पति पर ही बच्चे को बेच देने का शक जाहिर करती थी और इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। हालांकि पति इस हत्या से पुलिस के सामने इंकार कर रहा है और रात को शराब पीकर गिर जाने से महिला की मौत होने की बात कह रहा है, वहीँ इस मामले को लेकर पुलिसिया अनुसन्धान जारी थी और पुलिस कुछ भी कहने से बच रही थी।
Last updated: फ़रवरी 5th, 2022 by