शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 7 स्थित राज कृत एकेडमी मधुपुर में समारोह पूर्वक मनाया गया। ईसा मसीह का जन्मदिन छात्र एवं छात्राओं ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाई दिया।
राज कृत एकेडमी मधुपुर के हेड मास्टर इनायत अली ने बच्चों के साथ केक काट मनाई ईसा मसीह का जन्मदिन
विद्यालय के हेड मास्टर इनायत अली ने केक काटते हुए बच्चों को ईसा मसीह के शांति एवं सद्भाव का उपदेश सुनाया एवं एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहने का पाठ पढ़ाया। अन्याय के विरुद्ध ईसा मसीह ने हमेशा संघर्ष किया और हंसते-हंसते सूली पर चढ़ गए ज्ञात हो कि इस विद्यालय में होली मिलन एवं ईद मिलन भी इसी उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं अभिभावक तथा शिक्षक शि क्षकाऐं शंकर यादव ,अब्दुल जब्बार, ममता कुमारी, ललिता कुमारी, मुग़ल सिंह एवं रिता कुमारी उपस्थित थे।
मधुपुर अनुमंडल मुख्यालय में भी जबरदस्त उल्लास देखा जा रहा है। मंगलवार को क्रिसमस के अवसर पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। मधुपुर के गाँधी चौक, हाजी गली, हटिया रोड में क्रिसमस ट्री, सांता क्लाज ड्रेस, मुखौटा व सजावट के सामानों की खरीदारी को लोग उमड़ पड़े।
सांता क्लॉज का ड्रेस 200 से 500 रुपया, मुखौटा 20 से 150 रुपया, क्रिसमस कार्ड 5 से 2000रुपया, घंटी 5 से 50 रुपया, खिलौना 10 से 30 रुपया, क्रिसमस पोस्टर 20 से 100रुपया, स्टार 20 से 50 रुपये में उपलब्ध हैं। हर साइज में हरे रंग का आकर्षक ट्री बाजार में मौजूद है। क्रिसमस ट्री को सजानेवाले अन्य सामान भी हर रेंज में उपलब्ध हैं। लोग ट्री खरीदने के बाद सजावट के सामानोंं की खरीदारी की।
मंगलवार को अनुमंडल के विभिन्न गिरिजाघरों व चर्चो में प्रभु ईसा मसीह का जन्मोत्सव क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर गिरजाघरों एवं चर्च को दुल्हन की तरह से सजाया गया। प्रभु ईसा मसीह का गोल्डन ट्री सुंदरता की छटा बिखेर रही थी। बच्चों ने उनके जन्म के लिए झोपड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया है।वही देर रात तक शहर के कैथोलिक चर्च संत जोसेफ ने रात 12 बजे के बाद प्रभु ईसा मसीह की जन्म के साथ लोग झूमने के साथ सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस से बधाई दी।
वही बुधवार सुबह संत कोलंबस गिरिजाघर व सीएनआई चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। पीएच मिशन चर्च एवं कार्मेल स्कूल स्थित नन चर्च में भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा । इस दौरान विभिन्न गिरजाघरों एवं चर्च में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा । इसाई युवक-युवती व बच्चे अपने-अपने घरों में वाद्य यंत्रों के साथ प्रभु ईशा मशीह की आराधना करते हैं।
बचपन एकेडमी मधुपुर में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ बच्चों के द्वारा 11वां क्रिसमस डे मनाया गया। सुबह के सुंदर मौसम के बीच बच्चे भी बहुत खुश थे। बच्चों के लिए जिंगल बेल डांस और साँगं प्रस्तुत किया गया। शिक्षिकाओं के द्वारा केक काटा गया। बच्चों को केक और चॉकलेट वितरण किया गया।
क्रिसमस के अवशर पे बचपन एकेडमी मधुपुर स्कूल के बच्चे
मौके पर प्राचार्य प्रसाद चटर्जी ने सभी धर्मों के प्रति आस्था रखने के लिए कहा, क्रिसमस एक आनंद का पर्व है और उन्मुक्त हाथों से लोगों को सहयोग और दान देने की परंपरा है। इस कठिन आर्थिक योग में एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए एवं सभी संप्रदाय को सम्मान करना चाहिए। इस कार्यक्रम में लगभग 225 बच्चे भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका शाकिबा शबनम, इरम शमशेर, प्रज्ञा पुजारी, सुनंदा कुमारी, आरती मिश्रा के साथ सभी शिक्षिकाऐं ने सहायता की।