Site icon Monday Morning News Network

रामा कुंडा गाँव में किसान सभा के द्वारा विजय जुलूस निकाला गया

गोमो। तीनों कृषि बिल वापसी पर तथा झारखंड राज्य किसान सभा के आह्वान पर तोपचांची अंचल किसान सभा द्वारा रामाकुंडा पंचायत किसान सभा अंचल कार्यालय में विजय समारोह आयोजन किया गया। जहाँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला संयुक्त सचिव परशुराम महतो ने कृषि बिल वापसी को किसानों का ऐतिहासिक जीत बताते हुए उनका अभिनंदन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रभारी जनवादी आंदोलन के नेता डॉक्टर मनेंद्र कुमार सिंह अनवरत संघर्ष में शामिल साथियों का क्रांतिकारी अभिनंदन करते हुए।

न्यूनतम समर्थन मूल्य के कानूनी गारंटी खाद बीज एवं डीजल की सब्सिडी के साथ-साथ विद्युत बिल वापसी के लिए इस संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया।

विजय जुलूस पूरे गाँव का भ्रमण कर अंचल कार्यालय पहुँचा जहाँ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में, कॉमरेड धरपति डोम , कालीचरण महतो, तारकेश्वर गोस्वामी, रंजीत यादव, शिवन महतो, विनोद महतो, महिला नेत्री सह पूर्व मुखिया रामाकुंडा कुंती देवी, खुलों देवी ,लता देवी , कुतुबुद्दीन अंसारी, लतीफ अंसारी, बसंत गोस्वामी, तनु राम महतो, रज्जाक अंसारी, याकूब अंसारी, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2021 by Nazruddin Ansari