रानीगंज । बिहार में एनडीए की जीत में बीजेपी का प्रत्याशी जीत को लेकर रानीगंज बीजेपी ब्लॉक कमिटी की ओर से एक विजय जुलूस निकाली गई, जिसमें रानीगंज के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । इसमें रानीगंज विधानसभा के संयोजक मदन त्रिवेदी अकल देव पांडे आदि प्रमुख नेतागण थे।
अध्यक्ष राजेश मंडल ने कहा कि बिहार का जीत इस बात को प्रमाणित कर दिया है कि बीजेपी पूरे देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है । प्रत्येक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है। पश्चिम बंगाल में भी आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना अहम भूमिका निभाएगी और सत्तारूढ़ तृणमूल की सरकार को गति से बाहर निकाल लेगी।
यह विजय जुलूस रानीगंज डॉल्फिन मैदान से शुरू की गई और रानीगंज का परिक्रमा करते हुए नेताजी स्टैचू के समीप आकर संपन्न हुआ।
Last updated: नवम्बर 11th, 2020 by