Site icon Monday Morning News Network

माँ काली का एक अनोखा मंदिर , बिना प्रतिमा के माँ के स्थान पर सन् 1995 से लगातार जल रही है माँ काली का ज्योत ।

धनबाद। धनबाद के हीरापुर स्थित माँ काली के मंदिर में पिछले 25 वर्षों से जल रही है माँ की ज्योत ।आपको बता दे कि धनबाद जिले के प्रसिद्ध हीरापुर स्थित माँ काली के मंदिर में 1995 से माँ की ज्योत जल रही है इस चमत्कार को लेकर दूर-दूर तक इस मंदिर की चर्चा होती है । कहा जाता है कि 1995 में माँ काली की प्रतिमा की पूजा के बाद मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया था और इसके बाद माँ के मंदिर में ज्योत जलाई गई जिसके बाद से आज तक ये ज्योत जल रही है ।

इस मंदिर में आने वाले भक्त माँ की ज्योत को ही माँ काली का प्रतीक मानते है। माँ काली का यह मंदिर आजादी के पहले की है। स्थानीय लोगों का मंदिर को लेकर कहना है कि 1934 में डाक विभाग के कर्मचारी ने पूजा शुरू की थी । कर्मचारी मंदिर के बगल के क्वार्टर में ही रहते थे। उन्होंने ही माँ काली के मंदिर ने ज्योत जलाई थी जो आज तक जल रही है। मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं है सिर्फ ज्योत ही जलती रहती है। इसी ज्योत के समक्ष खड़े होकर भक्त माँ से मन्नत मांगते हैं और मनोकामना पूरी होने पर ज्योत में सरसो का तेल दान करते हैं।


                    विकास कुमार ,धनबाद
Last updated: नवम्बर 12th, 2020 by News Desk Dhanbad