Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल से व मदनाडीह से कुल 381 का सवाब सैंपल लिया गया

लोयाबाद। ट्रूनेट कीट के द्वारा शुक्रवार को लोयाबाद क्षेत्र के दो स्थान में कोरोना जाँच कैम्प लगाया गया। लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल 177 व मदनाडीह प्राथमिक विद्यालय में 204 हुई जाँच, कैम्प में कुल 381 का सवाब सैंपल इकट्ठा किया गया।

एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। ट्रूनेट पद्धत्ति से जाँच में सैंपल का रिपोर्ट 15 मिनट में ही क्लियर हो जा रहा था। जाँच के दौरान सेमल लिए गए लोगों का रिपोर्ट आने तक रोका जा रहा था,पॉजिटिव आने वाले लोग को अलग जगह पर उसे रोक लिया गया एवं निगेटिव वाले को छोड़ दिया गया। पॉजिटिव पाए गए सभी को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।

जाँच कैप्म में क्षेत्र का तमाम सहियाओं एवं आँगनबाड़ी तथा पीडीएस डीलरों को लगाया गया है। लोयाबाद प्रभारी थानेदार अमित मार्की पेट्रोलिंग वाहन से लाउडस्पीकर के जरिये क्षेत्र के लोगों कोरोना जाँच की अपील करते रहे। ताकि अधिक से अधिक लोगों का जाँच हो सके। जाँच में एसडीएम राज महेश्वरम दोनों स्थानों के जाँच कैम्प में पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने ने पत्रकारों से कहा कि लोयाबाद क्षेत्र पाँच हजार लोगों की जाँच करने की योजना बनाई गई है। इसमें सभी को सहोयग के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा तमाम लोग जाँच कराए, लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह कैप्म लगाया जा रहा है।लोग इस बात की गम्भीरता को समझते हुए जाँच में सहयोग करें। शुक्रवार को हुई कैम्प में जिला के आलाधिकारी सक्रिय थे।उपायुक्त की आने की खबरें से विभाग के लोगों साफ सफाई एवं नियमों का पालन कराने में लगे रहे।

कैप्म के पास जिला मजिस्ट्रेट कुमार बन्धु कच्छप सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं सहिया बिमला तिवारी रंजू देवी एकता कुमारी यासमीन बानो लक्ष्मी देवी नीतू चौधरी आदि साहिया शामिल थी।

Last updated: अगस्त 28th, 2020 by Pappu Ahmad