Site icon Monday Morning News Network

गंगासागर श्रद्धालुओं के लिए डीबुडीह चेकपोस्ट पर बनेगा अस्थायी धर्मशाला, मेयर बिधान ने किया निरीक्षण

कल्यानेश्वरी। पश्चिम बंगाल झारखंड को जोड़ने वाली राज्य की सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट पर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय एवं उपमेयर वसीम उल हक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निर्देश पर आसनसोल नगर निगम द्वारा आगामी गंगा सागर मेला को देखते हुए यात्री एवं श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा।
मामले को लेकर मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि गंगासागर मेला मैं पूरे देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं राज्य में प्रवेश करने वाले सभी सीमा क्षेत्र एवं जगह-जगह पर माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्थाई धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है, इसी के आलोक में आसनसोल नगर निगम द्वारा डीबुडीह चेक पोस्ट पर भी एक अस्थाई धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के सेवा के लिए शौचालय चिकित्सा सेवा पेयजल एवं रात्रि विश्राम समेत अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध होगी जिससे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए वालंटियर भी तैनात रहेंगे मौके पर कुल्टी बोरो अध्यक्ष समेत स्थानीय पार्षद उपस्थित रहे।

 

 

 

Last updated: जनवरी 2nd, 2025 by Guljar Khan