Site icon Monday Morning News Network

कोयला भवन के आइएसओ की एक टीम गैस रिसाव स्थल का निरीक्षण करनेसिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी पहुँची

लोयाबाद। कोयला भवन के आइएसओ की एक टीम सोमवार को सिजुआ क्षेत्र के कनकनी कोलियरी पहुँची । गैस रिसाव स्थल का निरीक्षण किया तथा नक्शे का अवलोकन कर यह जाना कि यदि गैस रिसाव स्थल की भराई करा दी जाती है तो उसका प्रभाव कहीं आबादी की तरफ तो नहीं पड़ेगा। इधर लगातार हो रहे गैस रिसाव से स्थानीय लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोयाबाद पुलिस ने भी कोलियरी प्रबंधन को लोगों के भावना से अवगत कराते हुए शीघ्र भराई करने को कहा।टीम के नेतृत्व कर रहे नोडल अधिकारी किशोर यादव ने कोलियरी अधिकारी के साथ करीब तीन घंटे तक इस बात पर मंथन किये कि गैस भराई करा दिये जाने से खदान के नीचे की गैस किधर से निकलेगा जिससे आबादी वाला क्षेत्र प्रभावित न हो। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से खदान के अंदर की स्थिति को समझने के बाद दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जब तक गैस रिसाव रोकने के स्थायी समाधान नहीं निकल जाता है तब तक फिलहाल उक्त स्थल को तार से घेर देने को कहा। कोलियरी अधिकारियोंं ने बताया कि चार नंबर खदान अग्नि प्रभावित है। खदान के नीचे आग लगी हुई है। खदान के अंदर का गैस चानक के सील मुहाने को तोड़ते हुए बाहर निकल आया है। खदान के अंदर की स्थिति क्या है यह कहना मुश्किल है। संभवतः कोयला चाल से टूट कर आग में गिर गया जिससे धुंआ युक्त गैस निकलने लगा। आज धुंआ का रंग सफेद हो गया है। मालूम हो कि रविवार को 4 नंबर पीट से भारी मात्रा में गैस रिसाव होना शुरू हो गया था जिससे लोगों में दहशत में व्याप्त है। गैस रिसाव स्थल से बहुत ही करीब में आबादी बसी हुई है।

हल्की गैस निकल रहा था तो प्रबंधन के द्वारा रोक थाम के लिए कुछ नहीं किया गया

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन चार दिन पहले से ही हल्की हल्की गैस का रिसाव हो रहा है यदि प्रबंधन के द्वारा रोकथाम के लिए कदम उठाया गया होता यह स्थिति पैदा नहीं हुई होती। प्रबंधन के द्वारा अब तक इसके रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

नया पैच के लिए अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को हटाया जाएगा

प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है। लोगों को नोटिस दी गई है। इस इलाके में नया पैच शुरू होने जा रहा है। लोगों को यहाँ से हटना ही पड़ेगा। यह पैच काफी बड़ा है सात साल तक कोयले का उत्पादन होगा। सेंद्रा से लेकर कनकनी हनुमान बाजार तक एक इस पैच का दायरा है। एपरुवल के कोयला भवन गया हुआ है। पैच में कोयले का उत्पादन शुरू होते ही इस इलाके में गैस रिसाव की समस्या का समाधान हो जाएगा। टीम में नरेश राय के आर सत्यार्थि तथा सिजूआ क्षेत्र सेफ्टी अफसर आर सी प्रसाद व कोलियरी प्रबंधक संजय कुमार मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 30th, 2020 by Pappu Ahmad