Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैन से कटकर शिक्षक की मौत

सालानपुर। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत रूपनारायणपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2 के नजदीक उमाशंकर शर्मा की रविवार को ट्रेन से काटकर मौत हो गई।

मृतक उमाशंकर की शिनाख्त परिजनों ने कर ली है, उनका उम्र लगभग 55 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर हटात कॉलोनी का रहने वाला था, जबकि पैसे से वह टयूशन टीचर था।

इधर घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल आरपीएफ एवं सीतारामपुर आरपीआईसी ने घटनास्थल पर पहुँचकर पंचनामा तैयार किया और शव को जप्त कर अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।

रेलवे पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।
घटना के संदर्भ में मृतक उमाशंकर शर्मा के पुत्र ने बताया कि उनके पिता किडनी रोग से ग्रसित था, जिसके कारण उनका डायलिसिस चल रहा था।

रविवार को परिवार द्वारा उन्हें पटना इलाज के लिए जाना था। किंतु वह सुबह लगभग 10 बजे ही घर से निकल गए, काफ़ी खोजबीन के बाद सूचना मिली कि रेलवे पटरी पर क्षतविक्षत एक शव पड़ा है, शव के वस्त्र देखने के बाद पता चला की मृतक मेरे पिता उमाशंकर शर्मा ही है। इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी एवं दोनों पुत्रों का रो रोकर बुरा हाल है।

Last updated: अगस्त 18th, 2024 by Guljar Khan