Site icon Monday Morning News Network

मरम्मत कार्य के दौरान एक लगभग 7.5 फिट का मिला अजगर

काको हिल स्कूल के समीप राजगंज पुल में नेशनल हाईवे के द्वारा किया जा रहा मरम्मत कार्य के दौरान एक लगभग 7.5 फिट का अजगर निकलने से अफरा तफरी मच गई। अजगर होने कि सूचना बीइंग काइंड एंड हैप्पी के सचिव व स्नेक सवर राणा प्रताप सिंह को दिया गया ।

मौके पर पहुँच कर राणा प्रताप सिंह ने वन विभाग को सूचित कर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंप दिया । साथ ही सांपो की जानकारी लोगों के बीच साझा किया । उन्होंने लोगों से कहा कि सांपो को बचाए और अधिक से अधिक बृक्ष लगाए । अजगर में किसी भी तरह का जहर नहीं पाया जाता है। अक्सर अजगर और बाकी सरीसृप ठंड के दिनों में शितनिद्रा में चले जाते है और शरीर में खून को गर्म करने के लिए धूप सकते है।

सांप के घरों यानि जंगली इलाकों में इंसानों द्वारा निर्माण कार्य के कारण जंगली जीवों और सांपो से सामना हो रहा है , ऐसे में हम सभी का ये फर्ज बनता है कि जंगली जानवरों को न मारे और सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में प्रकृतिक आवास में छोड़े।

Last updated: दिसम्बर 17th, 2020 by Arun Kumar