Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ निकाला जाएगा प्रतिरोध जुलूस

जोड़ापोखर । बुधवार को शालीमार स्थित कोयलाञ्चल पत्रकार संघ के केन्द्रीय कार्यालय में एक आपातकालीन बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो० मुख़्तार अहमद तथा संचालन प्रवक्ता कमलेश सिंह ने किया।

बैठक में अध्यक्ष मो० मुख़्तार अहमद ने कहा कि झारखण्ड में पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे है, जो काफी निंदनीय है। साथ ही संपादक गणेश मिश्रा को ऑटो से धक्का मारकर मारने कि हुए साजिश को प्रशासन से जाँचकर उचित कार्यवाही करने माँग को लेकर निर्णय लिया गया। प्रवक्ता कमलेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर हमला होना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है, जिसे संघ बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर समय रहते कार्यवाही नहीं कि गई तो संघ आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

इस आपातकालीन बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार सुबह ग्यारह बजे संघ कार्यालय शालीमार से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रतिकार विरोध मोटरसाईकल जुलूस निकला जायेगा, जो संघ के केन्द्रीय कार्यालय शालीमार से शुरू होकर जोड़ापोखर थाना, झरिया मातृ सदन, प्रेस क्लब झरिया, झरिया थाना, कतरास मोड़ जाकर वहाँ से वापस चिल्ड्रेन पार्क तक भ्रमण करेगा।

मौके पर संरक्षक रामनारायण राय, संस्थापक फरीद अहमद, पूर्व अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, क़ानूनी सलाहकार अंजन सिन्हा, कार्यालय प्रभारी मो० समीम हुसैन, गुलज़ार आलम, शंकर झा, रामप्रवेश सिंह, मनोज यादव, साधू सिन्हा, कार्तिक वर्मा, अरुण कुमार, सत्यनारायण शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, रवीन्द्र प्रसाद, मनोज साव, विनय सिंह आदि उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by Arun Kumar