Site icon Monday Morning News Network

कार्य की गुणवत्ता की जिम्मेदारी अभियंता पर होती है, सांसद प्रतिनिधि

चौपारण। आज पूरे देश में अभियंता दिवस मनाया जा रहा है,जैसा कि आप जानते है कि डॉ० मोक्षगूंडम विश्वेश्वरैया एक सुप्रसिद्ध अभियंता थे, जिन्होनें मैसूर में कृष्णराज सागर बांध, पुणे के खड़कवासला जलाशय में बांध और ग्वालियर में तीगरा बांध को बनवाया था। आज के ही दिन 15सितम्बर 1860को विश्वेश्वरैया जी का जन्म मैसूर के कोलार जिले में हुआ था। भारत सरकार ने साल 1968 मेे मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जन्मतिथि को अभियंता दिवस घोषित किया था,तब से प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को अभियंता दिवस मनाया जाता रहा है, आधुनिक भारत की रचना और देश को एक नया रूप देने में विश्वेश्वरैया जी का बहुत बड़ा योगदान है।

उन्होंने इंजीनयरिंग के क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया है,क्योंकि किसी भी तरह का निर्माण और काम मेे इंजीनियर की भूमिका जिम्मेदारी बहुत होती है। काम की गुणवत्ता का आकलन इंजीनियर ही कर सकते है इसलिए काम कि गुणवत्ता की जिम्मेदारी इंजीनियर को ही होती है। उक्त बातें आज अभियंता दिवस के अवसर पर उनके सम्मान में और डॉ० मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें नमन करते हुये और उनकी जयंती के अवसर पर पुषपांजलि अर्पित करते हुये हजारीबाग केसांसद जयंत सिन्हा जी के सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा।

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय ने कहा कि आज जो भी बड़े बड़े इमारतें या नदियों पर बांध जलाशयों का निर्माण होता है वहाँ अभियंता की जिम्मेदारी बहुत होती है। उन्हीं के देख रेख मेे निर्माण कार्य होता है जो आज भी टिका हुआ है। अभियंता दिवस के अवसर पर अभियंता भाइयों को कार्य मेे गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य करवाने का अपील करते हुये बधाई और शुभकामनायें दी है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने अभियंता भाइयों के सम्मान में कहा कि आज दुनिया के सारे धरोहर अभियंता के भरोसे है,उनकी बहुत जिम्मेदारी है, अभियंता दिवस के अवसर पर उनके लिए शुभकामना व्यक्त करता हूँ। इसी क्रम में तीनों नेताओं ने राजकीय मध्य विद्यालय चौपारण की चहारदीवारी जोसांसद जयंत सिन्हा जी के विकास कोष से बन रहा है उसका निरीक्षण भी किया। कार्य की गुणवत्ता को देख कर नेताओं ने संतुष्टि जाहिर की,और यह कार्य करवाने के लिए सांसद महोदय के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 15th, 2021 by News Desk Dhanbad