Site icon Monday Morning News Network

बीजेपी के विरोध में ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से निकाली गई जुलूस

रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से आज बीजेपी के विरोध में जुलूस निकाली गई। जिसमें प्रमुख रूप से पश्चिम बर्द्धमान के जिला अध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी, बी देव वासन दासू, पूर्व विधायक सोहराब अली, रुपेश यादव एवं ब्लॉक अध्यक्ष कंचन तिवारी प्रमुख उपस्थित थे। जुलूस रानीगंज के अरुण टॉकीज से निकाली गई और तारा बंगला बरा बाजार अर्जुन पट्टी होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप संपन्न हुआ।

रानीगंज के पूर्व विधायक सौरव अली ने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा कर दी गई है । बीजेपी की सरकार जनविरोधी सरकार है, किसान के विरोध कानून के खिलाफ पूरा देश एक होगा लड़ाई लड़ रही है। मूल्य वृद्धि से लेकर आम सामग्री पर आज गरीबों के सीमा क्षेत्र से बाहर है। प्रत्येक चीज में कीमत बढ़ रही है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार होकर काम कर रही है, इसके खिलाफ आज हम लोग सड़कों पर उतरे हैं । दासू ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम कर रही है और अपने काम के बदौलत पश्चिम बंगाल में है , लेकिन पश्चिम बंगाल में जाति धर्म राजनीति की जा रही है जिसे हम लोग होने नहीं देंगे ।

अपूर्व मुखर्जी ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आकर अराजकता फैला रहे हैं। पश्चिम बंगाल को डिस्टर्ब करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं । आज उसकी हम लोग जवाब देने के लिए यह महा जुलूस निकाला है।

Last updated: जनवरी 17th, 2021 by Raniganj correspondent