Site icon Monday Morning News Network

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल कर्मचारी यूनियन की ओर से अस्पताल प्रबंधन एवं प्रमुख आरपी खेतान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया

रानीगंज । मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल कर्मचारी यूनियन की ओर से अस्पताल के सामने एवं रानीगंज थाना के सामने प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ 7 सूत्री मांगों के तहत ज्ञापन सौंपा।

अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध तानाशाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एवं अस्पताल प्रमुख आरपी खेतान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस भी निकाली गई। दूसरी ओर उल्लेख किया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा अनुमोदित कर्मियों का भुगतान करनी होगी। कार्यरत कर्मचारियों का मुफ्त में चिकित्सा करनी होगी । प्रत्येक पाँच रोगियों के अर्थात बेड पर राज्य सरकार के नियम के तहत एक नर्स एवं एक आया रखनी होगी। अस्पताल के अंदर कुछ एक अभद्र कर्मी के खिलाफ कार्यवाही करनी होगी। 24 घंटा अस्पताल में चिकित्सक स्थाई रखनी होगी। अस्पताल में ऑर्थोपेडिक दंत चिकित्सा सोनोग्राफी एक्सरे सभी चलानी होगी। दूसरे जगह जाँच के लिए भेजने रेफर कर ले पर प्रतिबंध लगानी होगी।

अस्पताल यूनियन के सभापति गोपाल आचार्य ने कहा कि इस अस्पताल का एक सुनाम रहा है रानीगंज अंचल के मारवाड़ी समाज के लोगों के अनुदान पर अस्पताल बनी है ।लेकिन आज यहाँ के मारवाड़ी समाज को दूर कर अपना सिद्धि साधने में लगे हैं , प्रबंधन के मुखिया । हम लोग चाहते हैं कि तमाम मारवाड़ी समाज आए और इस अस्पताल को बिकने से बचाएं । पिछले दिनों नंदलाल जलन शिक्षा सदन को चलाने के लिए रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता एनसी राय ने अपना धन जमीन दिया था , उसे भी बेच दी गई । इस अस्पताल को बचाएं क्योंकि अस्पताल गरीब दुःखिया लोगों का चिकित्सा यहाँ होता रहा है । उन्होंने प्रबंधन आरपी खेतान के तानाशाही रवैया ने अस्पताल को धंधा बाजी का जगह बना दिया है ।

अस्पताल के प्रमुख नर्स ने कहीं की हमेशा हम लोगों को यह बताया जाता है कि अस्पताल बंद हो जाएगी भय दिखाकर हम लोगों का शोषण किया जा रहा है । अस्पताल के चिकित्सक मात्र यहाँ देखते हैं और आकर चले जाते हैं स्थाई चिकित्सक नहीं है। 20 से ₹30000 परसोत्त पर ली जाती है।

उन्होंने खुला आरोप लगाया कि आरपी खेतान दूर हटो यह सब कुछ उनके ही मनमाने पर की जा रही है। मारवाड़ी समाज के लोग आगे आए और मिलजुल कर नेतृत्व बदलकर अस्पताल चलाएं। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम लोग इस मामले को लेकर बीएफ स्वास्थ्य अधिकारी के सामने जाकर प्रदर्शन करेंगे।

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रमुख आरपी खेतान ने कहा कि यह सारी आरोप बेबुनियाद है अस्पताल में जो भी सुनिश्चित होता है। वह सब कोलकाता मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रबंधन के अनुसार होती है।

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2021 by Raniganj correspondent