Site icon Monday Morning News Network

रेटिना में मिला 8 मिलीमीटर सुई का टुकड़ा, डॉ अर्चना ने ऑपरेशन कर निकाली

चौपारण प्रखण्ड में नव भारत जागृति केंद्र के द्वारा संचालित लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल में रेटिना रोगी की आँख से मिला 8 मिलीमीटर लम्बा सुई का टुकड़ा। लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल में दिनांक 31.05.2022 को रेटिना ऑपरेशन के क्रम मो० गुफरान, पिता मो० सत्तार मियां, नावाडीह गया बिहार की बाई आंख से 8 मिलीमीटर लम्बा सिलाई के लिए उपयोग में होने वाली सुई का टुकड़ा निकाला गया, जो उनकी आंख में पिछले 4 साल से था। मरीज़ से पूछे जाने पर बताया कि वह एक टेलर दर्जी हैं और सिलाई का काम करते हैं, चार साल पहले सिलाई करते समय उनकी आँख में कुछ चला गया और उन्हें चुभन का एहसास हुआ जिसका उन्होंने घरेलू उपचार किया। दर्द बढ़ने पर उन्होंने कई जगह इसका उपचार भी करवाया पर कोई लाभ नहीं हुआ, फिर मो० गुफरान लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल के रेटिना विभाग में 30.05.2022 को संपर्क किये। फिर उसका जांच किया गया और पाया गया कि रोगी की आँख के रेटिना में कुछ हैं, उसके बाद ऑपरेशन करने वाली सर्जन डॉ अर्चना कुमारी ने सफल ऑपरेशन कर आँख में घुसा हुआ सुई का टुकड़ा निकाला गया। डॉ अर्चना ने बोली कि टुकड़ा उनकी आंख के रेटिना में था जो धीरे धीरे उनकी आँख की रौशनी को कम कर रहा था और आँख को नष्ट कर रहा था यदि कुछ दिनों तक इसे और नहीं निकाला जाता तो रोगी की आँख पूरी तरह से नष्ट हो जाती और अंत में आँख निकालना पड़ता।

Last updated: जून 1st, 2022 by Aksar Ansari